सफदरजंग अस्पताल में हो सकती है हड़ताल, डॉक्टरों को नहीं मिले सुरक्षा मास्क
NEWS


" alt="" aria-hidden="true" />दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टर आज हड़ताल पर जा सकते हैं। अस्पताल में कोरोना वायरस ग्रस्त एक मरीज सहित 41 भर्ती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर जहां इतना हंगामा है वहीं उन्हें अस्पताल में सुरक्षा के लिए मास्क नहीं दिए हैं। 


बुधवार को डॉक्टर ओपीडी में इलाज तभी करेंगे जब उन्हें सुरक्षा के मास्क बांटे जाएंगे। इससे पहले दिल्ली सरकार के महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में कोरोना वायरस की आशंका चलते हाजिरी रजिस्टर पर ली जा रही है। 

मंगलवार देर रात सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बैठक के बाद मास्क न मिलने पर हड़ताल का फैसला लिया है। इस बारे में उन्होंने प्रबंधन को भी बता दिया है लेकिन देर रात तक प्रबंधन की ओर से जबाव नहीं मिला है।

सफदरजंग अस्पताल में एक कोरोना वायरस पॉजिटिव और 40 संदिग्ध मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि डॉक्टरों की चेतावनी पर मंत्रालय बड़ी कार्रवाई कर सकता है।



Popular posts
विभाग के अधिकारी ने बताया कि एन 95 मास्क कम से कम चार बार इस्तेमाल किए जा सकते हैं। सभी कर्मचारियों को जरूरत के आधार पर पांच-पांच मास्क दिए जा रहे हैं जो अगले 20 दिनों के लिए पर्याप्त होंगे।
ऐसे में वह कैसे इलाज करेंगे? एम्स के चिकित्सीय अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा ने मास्क उपलब्ध करवाने का आदेश जारी कर दिया। आदेश के तहत अस्पताल के सभी डॉक्टरों को विभाग अध्यक्ष द्वारा, सभी नर्स व टेक्निकल स्टाफ को डीएनएस व एएनएस के माध्यम से और मेंटेनेंस में लगे कर्मचारियों को नर्सेज के माध्यम से पांच-पांच मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।
कोरोना से लड़ने के लिए केजरीवाल सरकार ने कसी कमर, 'फाइव टी' प्लान पर करेंगे काम
गुड़गांव की एक कंपनी के कर्मचारी को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पुष्टि हो गई है। कंपनी ने बुधवार ने को बयान जारी कर यह जानकारी दी हे
Image